शनि साढ़ेसाती विवरण
★जय शनिदेव ★ :- २४ जनवरी २०२० से शनिदेव का राशि परिवर्तन हुआ है उसके अनुसार राशियों पर प्रभाव। :-
★जय शनिदेव ★ :- २४ जनवरी २०२० से शनिदेव का राशि परिवर्तन हुआ है उसके अनुसार राशियों पर प्रभाव। :-
मेष - शनि नही हे, सुख शांति व धन लाभ होगा। नए कारोबार का प्रारंभ होगा।
वृषभ - शनि ढैया उतर गई हे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।
मिथुन - शनि ढैया प्रारम्भ । मिला जुला फल प्राप्त होगा। नॉकरी व व्यवसाय के लिए शुभ नही है व कोई भी निर्णय ले तो सावधानी पूर्वक ले।
कर्क - शनि नही हे । सप्तम भाव में शनि का गोचर है, कार्य पूर्ण होने में व्यवधान आएंगे। नॉकरी व कारोबार में लाभ होगा।
सिंह - शनि नही हे । अप्रत्याशित लाभ होगा व शिखर पर पोहचाएंगे। शुभ परिणाम मिलेंगे।
कन्या - शनि की ढैया समाप्त हो गई हे । आमदनी व मान सम्मान में बढोतरी होगी। व नया रोजगार प्राप्त होगा।
तुला - शनि की ढैया प्रारम्भ हो गई है। कार्यभार बढ़ेगा चुकी तुला शनि की उच्च राशि है अतः शनिदेव की कृपा रहेगी।
वृश्चिक - साढे साती समाप्त हो गई हे । नोकिरी व कारोबार में लाभ होगा। कम प्रयास में भी परिणाम उत्तम व जल्द मिलेंगे।
धनु - साढे साती चल रही हे । परेशानिया कम होगी। धन संबंधित लाभ होगा।
मकर - साढे साती चल रही हे । परेशानिया बढ़ेगी। दूसरा चरण दुष परिणाम वाला रहेगा।
कुम्भ - साढे साती प्रारम्भ । परेशानिया बढ़ेगी व जीवन साथी से मनमुटाव बढ़ेगा।
मीन - शनि नही हे।शनिदेव लाभ भाव मे है शुभ परिणाम मिलेंगे।
नमो नमः।
नोट :-जातक की कुंडली अनुसार आपकी राशि व आपके बोलते नाम के अनुसार आपकी राशि पर किस प्रकार प्रभाव पड़ता है।
अब हम आपको बताने जा रहे है के किस राशि का प्रभाव कहा पर पड़ता है।
इसके लिए शास्त्रो में निम्नलिखित श्लोक दिया गया है ।
विद्यारम्भे विवाहे च सर्व संस्कार कर्मषु।
जन्म राशिः प्रधानत्वं, नाम राशि व चिन्तयेत्।।
अर्थात विद्या पाने, विवाह व अन्य मांगलिक कर्म करने में जन्मराशि को माना जाता है तथा नाम राशि का प्रभाव आपके कार्य स्थल, नॉकरी, व्यापार, परिवार, नित्य राशि दशा आदि में मान्य होती है।
माँ महालक्ष्मी की कृपा सदैव आपके परिवार पर बनी रहे।
🙏🌹जय श्री महाकाल🌹🙏
सभी प्रकार के ज्योतिष समाधान हेतु।
Whatsapp@9522222969
bhagyachakraujjain@gmail.com https://www.facebook.com/Bhagyachakraujjain
शुभम भवतु !
शुभम भवतु !
9522222969
No comments:
Post a Comment