।। नमो नमः ।।
।।भाग्यचक्र ।।
*आज का पंचांग :-
तिथि :- प्रतिपदा
वार :- सोमवार
दिनांक :- 10 फरवरी 2020
अयन:- उत्तरायण
पक्ष :- कृष्ण
नक्षत्र :- मघा
ऋतू :- शिशिर
लाभ :- 15:31 - 16:55
शुभ :- 09:53 - 11:17
राहु काल :- 08:28 - 09:53
जीवन मैं आनंद की प्राप्ति हेतु आज का भाग्य चक्र -
जब भी हम पूजा करते है तो इसमे पूर्ण पवित्रता/स्वछता का ध्यान रखे।
जब भी कोई पूजा, मन्त्र या जप आदि करें तो उसे बिना किसी त्रुटि के करें या पूर्ण मार्गदर्शन के पश्चात ही करें।
कोई भी उपाय या पूजा पाठ बताए गए है तो उन्हें कम से कम तीन माह या बताए गए समय तक अवश्य करें ।
कोई भी पूजन या उपाय आप करें उसे एक निश्चित समय पर ही नित्य करना चाहिए।
कोई भी पूजा या उपाय बिना किसी खंडन ( गैप ) के करें। आप जिस ग्रह या देवता की शांति के लिये पूजन या उपाय कर रहे है वह उसमे व्यवधान भी कर सकते है परंतु आपको नित्य व नियमानुसार करने है।
आपको जितने भी उपाय या पूजन बताया है उन सभी को करें।
आप जो भी पूजा या उपाय कर रहे है उसमें सबसे मुख्य है के आप उन्हें पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ करें।
सबसे प्रमुख है आपके कर्म यदि आप अच्छे कर्म नही करेंगे तो सब व्यर्थ है। इसलिए अच्छे कर्म करते रहें तो प्रभु भी आपके साथ रहेंगे।
ज्योतिष द्वारा आपको केवल सही मार्ग दिखाया जा सकता है यह कोई चमत्कार नहीं है अपितु आपको सही रास्ता दिखाने का कार्य करता है। जिस पर नियम व श्रद्धा विश्वास के साथ चल कर आप अपने जीवन को सरल व सुखमय बना सकते है।
आपका फायदा आपकी श्रद्धा व विश्वास पर होता है बाकी फल देने वाले प्रभु ही है।
माँ महालक्ष्मी की कृपा सदैव आपके परिवार पर बनी रहे।
🙏🌹जय श्री महाकाल🌹🙏
*श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग का
*आज का भस्माआरती श्रृंँगार दर्शन
10 फरवरी 2020( सोमवार )
जय श्री महाकाल।
सभी प्रकार के ज्योतिष समाधान हेतु।
Whatsapp@9522222969
bhagyachakraujjain@gmail.com https://www.facebook.com/Bhagyachakraujjain
शुभम भवतु !
9522222969
No comments:
Post a Comment