।। नमो नमः ।।
।।भाग्यचक्र ।।
*आज का पंचांग :-
तिथि :- द्वितीया
वार :- मंगलवार
दिनांक :- 11 फरवरी 2020
अयन:- उत्तरायण
पक्ष :- कृष्ण
नक्षत्र :- फाल्गुनी
ऋतू :- शिशिर
लाभ :- 11:17 - 12:42
शुभ :- 15:31 - 16:56
राहु काल :- 15:31 - 16:56
जीवन मैं आनंद की प्राप्ति हेतु आज का भाग्य चक्र -
यदि आपके जीवन में परेशानियां ( धन, स्वास्थ्य, पारिवारिक आदि ) बनि रहती है व समाप्त नही हो रही है तो मंगलवार व शनिवार को प्रातःकाल में उठकर स्नान आदि से निवृत होकर, पीपल के वृक्ष से ११ पत्ते तोड़ कर लाए व ध्यान रहे के पत्ते खंडित न हो व इन पत्तों को शुद्ध जल से धोकर व स्वच्छ कपड़े से पोछकर उन पर सिंदूर या चंदन या अष्टगंध से "श्री राम" लिखे। ( राम नाम लिखते समय श्री राम नाम या हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे ) तत्पश्चात इन ११ पत्तों की एक माला बना ले। इसके पश्चात हनुमान जी के मंदिर में जाकर, हनुमान जी की मूर्ति पर माला अर्पित करें व अपनी समस्या बताए।
यह उपाय निरंतर करते रहने से आप पाएंगे के आपकी समस्याओं का अंत होता जाएगा।
माँ महालक्ष्मी की कृपा सदैव आपके परिवार पर बनी रहे।
🙏🌹जय श्री महाकाल🌹🙏
*श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग का
*आज का भस्माआरती श्रृंँगार दर्शन
11 फरवरी 2020( मंगलवार )
जय श्री महाकाल।
सभी प्रकार के ज्योतिष समाधान हेतु।
Whatsapp@9522222969
bhagyachakraujjain@gmail.com https://www.facebook.com/Bhagyachakraujjain
शुभम भवतु !
9522222969
No comments:
Post a Comment