।। नमो नमः ।।
।।भाग्यचक्र ।।
*आज का पंचांग :-
तिथि :- द्वादशी
वार :- गुरुवार
दिनांक :- 20 फरवरी 2020
अयन:- उत्तरायण
पक्ष :- कृष्ण
नक्षत्र :- पूर्वाषाढ़ा
ऋतू :- शिशिर
लाभ :- 12:41 - 14:07
शुभ :- 17:00 - 18:26
राहु काल :- 14:07 to 15:34
जीवन मैं आनंद की प्राप्ति हेतु आज का भाग्य चक्र -
यदि आपकी आमदनी कम है, या संतान संबंधी समस्या या आप बीमारी से परेशान है तो महाशिवरात्रि पर करें भगवान भोलेनाथ का निम्नलिखित प्रकार से अभिषेक :-
★आमदनी बढ़ाने के लिए:-
महाशिवरात्रि पर घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें और उसकी पूजा करें। इसके बाद नीचे लिखे मंत्र का 108 बार जाप करें-
""ऐं ह्रीं श्रीं ऊं नम: शिवाय: श्रीं ह्रीं ऐं""
प्रत्येक मंत्र के साथ बिल्वपत्र पारद शिवलिंग पर चढ़ाएं। बिल्वपत्र के तीनों दलों पर लाल चंदन से ""ऐं, ह्री, श्रीं"' लिखें। अंतिम 108 वां बिल्वपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद निकाल लें तथा उसे अपने पूजन स्थान पर रखकर प्रतिदिन उसकी पूजा करें। माना जाता है ऐसा करने से व्यक्ति की आमदानी में वृद्धि होती है।
★संतान प्राप्ति के लिए उपाय :-
महाशिवरात्रि की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की पूजा करें। इसके बाद गेहूं के आटे से 11 शिवलिंग बनाएं। अब प्रत्येक शिवलिंग का शिव महिम्न स्त्रोत से जलाभिषेक करें। इस प्रकार 11 बार जलाभिषेक करें। उस जल का कुछ भाग प्रसाद के रूप में ग्रहण करें।
यह प्रयोग लगातार 21 दिन तक करें। गर्भ की रक्षा के लिए और संतान प्राप्ति के लिए गर्भ गौरी रुद्राक्ष भी धारण करें। इसे किसी शुभ दिन शुभ मुहूर्त देखकर धारण करें।
( उपरोक्त पाठ आप किसी ब्राह्मण द्वारा भी करवा सकते है )
★बीमारी ठीक करने के लिए उपाय :- महाशिवरात्रि पर पानी में दूध व काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें। अभिषेक के लिए तांबे के बर्तन को छोड़कर किसी अन्य धातु के बर्तन का उपयोग करें। अभिषेक करते समय ""ऊं जूं स:"" मंत्र का जाप करते रहें
इसके बाद भगवान शिव से रोग निवारण के लिए प्रार्थना करें और प्रत्येक सोमवार को रात्रि में नौ बजे के बाद गाय के सवा पाव कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने का संकल्प लें। इस उपाय से बीमारी ठीक होने में लाभ मिलता है।
जय श्री महाकाल
माँ महालक्ष्मी की कृपा सदैव आपके परिवार पर बनी रहे।
🙏🌹जय श्री महाकाल🌹🙏
*श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग का
*आज का भस्माआरती श्रृंँगार दर्शन
20 फरवरी 2020 ( गुरुवार )
जय श्री महाकाल।
सभी प्रकार के ज्योतिष समाधान हेतु।
Whatsapp@9522222969
bhagyachakraujjain@gmail.com https://www.facebook.com/Bhagyachakraujjain
शुभम भवतु !
9522222969
No comments:
Post a Comment