जब सूर्य और चन्द्रमा
दोनों कुण्डली
के एक
ही घर
में विराजमान
हो तब
इस दोष
का निर्माण होता
है।जैसे की
आप सब
जानते है
की अमावस्या
को चन्द्रमा
किसी को
दिखाई नही
देता उसका
प्रभाव क्षीण
हो जाता
है। ठीक
उसी प्रकार
किसी जातक
की कुंडली
में यह
दोष बन
रहा हो
तो उसका
चन्द्रमा प्रभावशाली
नही रहता।और
चन्द्रमा को
ज्योतिष में
कुण्डली का
प्राण माना
जाता है
और जब
चन्द्रमा ही
प्रभाव हीन
हो जाए
तो यह
किसी भी
जातकके लिए
कष्टकारी हो
जाता है
क्योंकि यही
हमारे मन
और दिमाग
का कारक
ग्रह है।
सूर्य और
चन्द्र दो
भिन्न तत्व
के ग्रह
है सूर्य
अग्नि तत्व
और चन्द्र
जल तत्त्व,
इस प्रकार
जब दोनों
मिल जाते
है तो
वाष्प बन
जाती है
कुछ भीनही
रह जाता।किसी
भी व्यक्ति
की कुन्डली
मे सूर्य
+ चंद्रमा की
युति होरही
हो तो
समझना चाहिए
उस जातक
का जन्म
अमावस्या के
दिन का
हैइस दिन
चंद्रमा निर्बल
हो जाता
है अगर
कुन्डली मे
चंद्रमा लग्नेश
का मित्र
हो या
शुभ भाव
का स्वामी
हो व्
नीच राशि या6-8-12 मे ना हो तो
चंद्रमा को
बलदेने के
लिये मोती
जरूर पहनना
चाहिए चंद्रमा
के बलहीन
होने से
जातक जल्दी
परेशान हो
जाता हैकिसी
भी कार्य
मे मन
नहीं लगता
माता को
कष्ट रहता
है दिमाग
में बुरे
विचार अधिक
आते हैसूर्य
+ चंद्रमा की
युति वाले
जातक आत्महत्या
जैसा कदम
अधिक उठाते
है यदि
किसी की
कुन्डली मे
चंद्रमा कमजोर
हो व्6
- 8 - 12 का स्वामी हो
या नीच
राशि पर
होउसे मोती
नहीं पहनना
चाहिएपक्षियों को
चावल या
सफ़ेद ज्वार
डालना चाहिएउसे
सफ़ेद वस्तु
का दान
करना चाहिएचाँदी
के गोल
लाकेट पर
चंद्रमा बनवाकर
गले मे
धारण करना
चाहिए
हम भाग्य चक्र उज्जैन मध्य प्रदेश मैं स्थित एक वैदिक एवं ज्योतिष संस्थान है जो की पूजापाठ, मंत्र जाप, यंत्र, वास्तु आदि से सम्बंधित समाधान करवाते है ! हमारे यहाँ कर्मकांड एवं शास्त्रोक्त पद्यति से सुशोभित विद्वत ब्राह्मणो के द्वारा पूजन,अभिषेक,विवाह कार्य,मंगलदोष(भातपूजा),कालसर्प दोष,पितृ दोष,दुर्गा सप्तशती,महामृत्युंजय मंत्र जाप,श्री सूक्त, गोपाल सहस्त्र नाम, नक्षत्र दोष,ग्रह शांति आदि कर्म कराएं जाते है !यजमान की संतुष्टि ही हमारा उद्देश्य है ! संपर्क:- Whatsapp @ 9522222969
Subscribe to:
Posts (Atom)
Featured Post
जन्मकुंडली
Narayan Narayan For Kundli /Horoscope Queries : Name :- Date of Birth :- Time of Birth:- Place of Birth :- Question:- Bhagya Chakra ...
-
।। दीपावली पूजन मुहूर्त ।। ।।ॐ श्री ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नमः।। पंडित दीपक श...
-
Narayan Narayan For Kundli /Horoscope Queries : Name :- Date of Birth :- Time of Birth:- Place of Birth :- Question:- Bhagya Chakra ...
No comments:
Post a Comment