।। नमो नमः ।।
।।भाग्यचक्र ।।
*आज का पंचांग :-
तिथि :- दशमी
वार :- मंगलवार
दिनांक :- 4 फरवरी 2020
अयन:- उत्तरायण
पक्ष :- शुक्ल
नक्षत्र :- रोहिणी
ऋतू :- शिशिर
लाभ :- 11:18 - 12:41
शुभ :- 15:29 - 16:52
राहु काल :- 15:29 - 16:52
जीवन मैं आनंद की प्राप्ति हेतु आज का भाग्य चक्र -
यदि आपका व्यय आय से अधिक होता है व धन की बचत नही होती है तो मंगलवार के दिन एक सफेद कागज, चमेली का तेल व सिंदूर लेवें तथा सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर उससे कागज पर स्वस्तिक बनाए व उसे हनुमानजी के समक्ष रख दीजिए व विधि विधान से हनुमानजी का पूजन कर प्रार्थना करें व अपनी मनोकामना बोले।
अब इस कागज़ को अपनी घर की तिजोरी में रख देवे। ऐसा करने में आप पाएंगे कि आपके अनअपेक्षित व्यय में कमी आएगी व धन के कोष में भी वृध्दि होगी।
माँ महालक्ष्मी की कृपा सदैव आपके परिवार पर बनी रहे।
🙏🌹जय श्री महाकाल🌹🙏
*श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग का
*आज का भस्माआरती श्रृंँगार दर्शन
4 फरवरी 2020( मंगलवार )
जय श्री महाकाल।
सभी प्रकार के ज्योतिष समाधान हेतु।
Whatsapp@9522222969
bhagyachakraujjain@gmail.com https://www.facebook.com/Bhagyachakraujjain
शुभम भवतु !
9522222969
No comments:
Post a Comment