।। नमो नमः ।।
।।भाग्यचक्र ।।
*आज का पंचांग :-
तिथि :- पूर्णिमा
वार :- सोमवार
दिनांक :- 9 मार्च 2020
अयन:- उत्तरायण
पक्ष :- शुक्ल
नक्षत्र :- पूर्व फाल्गुनी
ऋतू :- शिशिर
लाभ :- 15:36 - 17:05
शुभ :- 09:40 - 11:09
राहु काल :- 08:11 - 09:40
जीवन मैं आनंद की प्राप्ति हेतु आज का भाग्य चक्र -
*होलिका दहन*
होलिका दहन मुहूर्त :-
९ मार्च सोमवार २०२० को।
१८:२२ से २०:५०
( 6:22 से 8:50) तक।
समयावधि २ घण्टे २७ मिनट।
भद्रा पूँछ = ०९:३७ से १०:३८
भद्रा मुख = १०:३८ से १२:१९
रंग खेलने वाली होली १० मार्च २०२० मंगलवार को।
*होली मात्र लकड़ी के ढ़ेर जलाने त्योहार नहीँ है |यह तो चित्त की दुर्बलताओं को दूर करनेका, मन की मलिन वासनाओं को जलाने कापवित्र दिन है | अपने दुर्गुणों, व्यस्नों व बुराईओं को जलाने का पर्व है होली .......अच्छाईयाँ ग्रहण करने का पर्व है होली .........समाज में स्नेह का संदेश फैलाने का पर्व है होली..........*
*आज के दिन से विलासी वासनाओं का त्याग करके परमात्म प्रेम, सदभावना, सहानुभूति, इष्टनिष्ठा, जपनिष्ठा, स्मरणनिष्ठा, सत्संगनिष्ठा, स्वधर्म पालन , करुणा दया आदि दैवी गुणों का अपने जीवन में विकास करना चाहिये | भक्त प्रह्लाद जैसी दृढ़ ईश्वर निष्ठा, प्रभुप्रेम, सहनशीलता, व समता का आहावन करना चाहिये |*
*सत्य, शान्ति, प्रेम, दृढ़ता की विजय होती है इसकी याद दिलाता है आज का दिन | हिरण्यकश्यपु रूपी आसुरी वृत्ति तथा होलिका रूपी कपट की पराजय का दिन है होली, यह पवित्र पर्व परमात्मा में दृढ़ निष्ठावान के आगे प्रकृति द्वारा अपने नियमों को बदल देने की याद दिलाता है | मानव को भक्त प्रह्लाद की तरह विघ्न बाधाओं के बीच भी भगवदनिष्ठा टिकाए रखकर संसार सागर से पार होने का संदेश देने वाला पर्व है 'होली' !*
जय श्री महाकाल बाबा
माँ महालक्ष्मी की कृपा सदैव आपके परिवार पर बनी रहे।
🙏🌹जय श्री महाकाल🌹🙏
*श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग का
*आज का भस्माआरती श्रृंँगार दर्शन
9 मार्च 2020( सोमवार )
जय श्री महाकाल।
सभी प्रकार के ज्योतिष समाधान हेतु।
Whatsapp@9522222969
bhagyachakraujjain@gmail.com https://www.facebook.com/Bhagyachakraujjain
शुभम भवतु !
9522222969
No comments:
Post a Comment