।। नमो नमः ।।
।।भाग्यचक्र ।।
*आज का पंचांग :-
तिथि :- सप्तमी
वार :- रविवार
दिनांक :- 15 मार्च 2020
अयन:- उत्तरायण
पक्ष :- कृष्ण
नक्षत्र :- अनुराधा
ऋतू :- वसंत
लाभ :- 09:36 - 11:06
शुभ :- 14:06 - 15:37
राहु काल :- 17:07 - 18:37
जीवन मैं आनंद की प्राप्ति हेतु आज का भाग्य चक्र -
*घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय*
🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ के वृक्ष के १०८ फेरे लें । तथा सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दीपक सूर्य भगवान को दिखाएँ व निम्नलिखित मंत्र बोलें :-*
*"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*
*रविवार सप्तमी*
*रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*
रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक मिर्च का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |
*सूर्य भगवान पूजन विधि*
१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |
२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |
*सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र*
1. ॐ मित्राय नमः।
2. ॐ रवये नमः।
3. ॐ सूर्याय नमः।
4. ॐ भानवे नमः।
5. ॐ खगाय नमः।
6. ॐ पूष्णे नमः।
7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।
8. ॐ मरीचये नमः।
9. ॐ आदित्याय नमः।
10. ॐ सवित्रे नमः।
11. ॐ अर्काय नमः।
12. ॐ भास्कराय नमः।
13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।
जय श्री महाकाल।
माँ महालक्ष्मी की कृपा सदैव आपके परिवार पर बनी रहे।
🙏🌹जय श्री महाकाल🌹🙏
*श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग का
*आज का भस्माआरती श्रृंँगार दर्शन
15 मार्च 2020( रविवार )
जय श्री महाकाल।
सभी प्रकार के ज्योतिष समाधान हेतु।
Whatsapp@9522222969
bhagyachakraujjain@gmail.com https://www.facebook.com/Bhagyachakraujjain
शुभम भवतु !
9522222969
No comments:
Post a Comment