।। नमो नमः ।।
।।भाग्यचक्र ।।
*आज का पंचांग :-
तिथि :- त्रियोदशी/चतुर्दशी
वार :- रविवार
दिनांक :- 8 मार्च 2020
अयन:- उत्तरायण
पक्ष :- शुक्ल
नक्षत्र :- अश्लेषा
ऋतू :- शिशिर
लाभ :- 09:40 - 11:09
शुभ :- 14:07 - 15:36
राहु काल :- 17:05 - 18:34
जीवन मैं आनंद की प्राप्ति हेतु आज का भाग्य चक्र -
*होली का दिन चंद्रमा का प्रागट्य दिन है, जो लोग सदा किसी न किसी दुःख से पीड़ित रहते हो , तो दुःख और शोक दूर करने के लिए विष्णु-धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है कि होली के दिन भगवान के भूधर स्वरुप अर्थात पृथ्वी को धारण करनेवाले भगवान का ध्यान और जप करना चाहिये | मंत्र बोलना चाहिये होली के दिन इनका विशेष माहात्म्य और फायदे है -*
*ॐ भूधराय नम:*
होली के रात को चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिये | जिनके घर मे पैसों की तंगी रहती है व आर्थिक कष्ट बना रहता है तो होली के रात दूध और चावल की खीर बनाकर चंद्रमा को भोग लगाये तथा पानी, दूध, शक्कर, चावल मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दे , दीपक जलाकर दिखायें और थोड़ी देर चंद्रमा की चाँदनी में बैठकर गुरुमंत्र का जप करें और प्रार्थना करें हमारे घर का जो आर्थिक संकट है वो टल जायें, ऋण है तो उतर जाये, घर मे सुख समृद्धि का वास हो |
होली की रात फिर बैठकर जप करें बहुत फायदा होगा | चंद्रमा उदय होने पर चंद्रमा में भगवान विष्णु, लक्ष्मी और सूर्य की भावना करके अर्घ्य देना चाहिये , कि सामने भगवान विष्णु ही बैठे है | भगवान ने गीता में कहा ही है कि नक्षत्रों का अधिपति चन्द्रमा मैं ही हूँ | ये शास्त्रों की बात याद रखे कि दुःख की और कर्जे की ताकत नहीं कि उस आदमी के सिर पर बना रहे।
*श्रीर्निषा चन्द्र रुपस्त्वं वासुदेव जगत्पते |*
*मनोविलसितं देव पूर्यस्व नमो नमः ||*
*ॐ सोमाय नम: |*
*ॐ नारायणाय नम: |*
*ॐ श्रीं नम: |*
*लक्ष्मीजी का मंत्र – " ॐ श्रीं नम: " होली की रात घर मे आर्थिक परेशानी को दूर भगाने वाला ये सरल प्रयोग है |*
जय श्री महाकाल बाबा
माँ महालक्ष्मी की कृपा सदैव आपके परिवार पर बनी रहे।
🙏🌹जय श्री महाकाल🌹🙏
*श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग का
*आज का भस्माआरती श्रृंँगार दर्शन
8 मार्च 2020( रविवार )
जय श्री महाकाल।
सभी प्रकार के ज्योतिष समाधान हेतु।
Whatsapp@9522222969
bhagyachakraujjain@gmail.com https://www.facebook.com/Bhagyachakraujjain
शुभम भवतु !
9522222969
No comments:
Post a Comment