नारायण नारायण
तिथि :- पूर्णिमा
अयन:- उत्तरायण
पक्ष :- शुक्ल
नक्षत्र :- चित्रा
ऋतू :- वसंत
जीवन मैं आनंद की प्राप्ति हेतु आज का भाग्य चक्र -
हनुमान जन्मोत्सव एक हिन्दू पर्व है। यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। हनुमान जी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र व मेष लग्न में प्रातः काल मे हुआ था । इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ माना जाता है। इस वर्ष यह पर्व ८ अप्रेल२०२० बुधवार को आज है।
*धर्म ग्रंथों में हनुमानजी के १२ नाम बताए गए हैं, जिनके द्वारा उनकी स्तुति की जाती है। हनुमानजी के इन १२ नामों का जो रात में सोने से पहले व सुबह उठने पर अथवा यात्रा प्रारंभ करने से पहले पाठ करता है, उसके सभी भय दूर हो जाते हैं और उसे अपने जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं। वह अपने जीवन में अनेक उपलब्धियां प्राप्त करता है। हनुमानजी की १२ नामों वाली स्तुति इस प्रकार है-*
*स्तुति*
*""हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:।*
*रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्षोअमितविक्रम:।।*
*उदधिक्रमणश्चेव सीताशोकविनाशन:।*
*लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।""*
हनुमान जयंती पर्व पर भक्तगण अपने अपने घरों में रहकर बाबा के चित्र के समक्ष चमेली के तेल का दीपक लगाकर गुड़ चने के प्रसाद का भोग लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें एवं उक्त महामारी से अपनी व अपने परिवार की व अपने देश की व समस्त विश्व की रक्षा के लिए प्रार्थना करे व इस माहमारी को समाप्त करने की प्रार्थना करें।
माँ महालक्ष्मी की कृपा सदैव आपके परिवार पर बनी रहे।
जय श्री महाकाल।
सभी प्रकार के ज्योतिष समाधान हेतु।
Whatsapp@9522222969
bhagyachakraujjain@gmail.com https://www.facebook.com/Bhagyachakraujjain
शुभम भवतु !
9522222969
No comments:
Post a Comment