।। नमो नमः ।।
।।भाग्यचक्र ।।
*आज का पंचांग :-
तिथि :- एकादशी ( कामदा एकादशी )
वार :- शनिवार
दिनांक :- 4 अप्रेल 2020
अयन:- उत्तरायण
पक्ष :- शुल्क
नक्षत्र :- अश्लेषा
ऋतू :- वसंत
लाभ :- 14:04 - 15:37
शुभ :- 07:50 - 09:24
राहु काल :- 09:24 - 10:57
जीवन मैं आनंद की प्राप्ति हेतु आज का भाग्य चक्र -
एकादशी के उपवास समान कोई पुण्य नही है, जो पुण्य गौ दान, स्वर्ण दान, यज्ञ, सूर्य ग्रहण में जो दान पुण्य जप आदि से मिलता है उससे कही अधिक पुण्य एकादशी के व्रत ( उपवास ) से मिलता है।
एकादशी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। यदि कोई विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ नही कर सकता तो निम्नलिखित मंत्र का जप करें तो विष्णु सहस्त्रनाम के जप के समान पुण्य मिलता है।
""राम राम रामेति । रमें रामे मनोरमें।।
सहस्त्र नाम त तुल्यम । राम नाम वरानने ।। ""
हो सके तो एकादशी के दिन जल में आँवले का रस डालकर स्नान करें। ऐसा करने से पापों का नाश हो जाता है।
एकादशी का व्रत करने से पितृ दोष में शांति मिलती है व पितृओं को नीच योनि से मुक्ति मिलती है व पितृओं की कृपा प्राप्त होती है।
एकादशी के दिन व्रत, जप, दान-पुण्य आदि का कई गुना पुण्य प्राप्त होता है।
जय श्री महाकाल।
माँ महालक्ष्मी की कृपा सदैव आपके परिवार पर बनी रहे।
🙏🌹जय श्री महाकाल🌹🙏
*श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग का
*आज का भस्माआरती श्रृंँगार दर्शन।
4 अप्रेल 2020( शनिवार )
जय श्री महाकाल।
सभी प्रकार के ज्योतिष समाधान हेतु।
Whatsapp@9522222969
bhagyachakraujjain@gmail.com https://www.facebook.com/Bhagyachakraujjain
शुभम भवतु !
9522222969
No comments:
Post a Comment