श्री यंत्र की स्थापना ( घर या प्रतिष्ठानों में ) दीपावली को शुभ मुहूर्त में करना चाहिए।
श्री यंत्र की पूजा करने से जीवन मे वैभव व सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। शास्त्रों में वैभव और समृद्धि प्राप्त करने के अनेक उपाय बताए गए हें। इनमे सबसे आसान व सरल और फलदायी होने वाले उपायों में से एक है श्रीयंत्र की पूजा-उपासना। मान्यता है कि श्रीयंत्र की आराधना से अक्षय लक्ष्मी की प्राप्ति होती है और सुख-शांति के साथ विपुल धन-धान्य का सौभाग्य प्राप्त होता है।श्री यंत्र का वर्णन प्राचीन ग्रंथों जैसे त्रिपुरोपनिषद, ललिता सहस्त्रनाम, तंत्रराज आदि में मिलता है इनमें श्री यंत्र को माँ महालक्ष्मी का प्रतीक कहा गया है। जैन शास्त्रों में भी श्री यंत्र का उल्लेख मिलता है।यह भी ध्यान में रहे के श्री यंत्र की पूजा लोभ के भाव से नही अपितु सुख-समृद्धि व शांति के भाव से की जाती है।
प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी यजमानों की मनोकामना अनुसार ( उनके नाम व गोत्र लेकर संकल्प द्वारा ) दीपावली के लिए
""श्री यंत्र"" हमारे ब्राह्मणों द्वारा सिद्ध किये जा रहे है।*यदि आप मे से भी कोई श्री यंत्र को सिद्ध करवाना चाहते है तो शीघ्रातिशीघ्र संपर्क करें।
*नोट :- शीघ्रता से संपर्क करें ताकि हम आपको दिवाली से पहले यंत्र सिद्ध करके समय पर भेज सकें।
व हमारे द्वारा आपको श्री यंत्र स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजन व स्थापना विधि की जानकारी भी बताई जावेगी।
जय श्री महाकाल।
भाग्यचक्र उज्जैन
सभी प्रकार के ज्योतिष समाधान हेतु।
Whatsapp@9522222969
bhagyachakraujjain@gmail.com https://www.facebook.com/Bhagyachakraujjain शुभम भवतु !
No comments:
Post a Comment