।।भाग्यचक्र ।।
*आज का पंचांग :-
तिथि :- प्रतिपदा ( श्रावण मास प्रारम्भ )
वार :- सोमवार
दिनांक :- 6 जुलाई 2020
अयन:- उत्तरायण
पक्ष :- कृष्ण
नक्षत्र :- उत्तराषाढ़ा
ऋतू :- ग्रीष्म
लाभ :- 15:55 - 17:36
शुभ :- 09:09 - 10:51
राहु काल :- 07:28 - 09:09
जय श्री महाकाल -
6।7।2020 :-
जीवन मैं आनंद की प्राप्ति हेतु आज का भाग्य चक्र -
आज का मंत्र ।
श्रावण सोमवार :-
आज 06 जुलाई 2020 सोमवार से भगवान शिव का पवित्र श्रावण (सावन) मास प्रारम्भ हो रहा है, जो 03 अगस्त सोमवार तक रहेगा (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अषाढ़ मास चल रहा है वहां 21 जुलाई मंगलवार से श्रावण (सावन) मास आरंभ होगा)।
★श्रावण मास में नित्य प्रातः स्नान करके शिव मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक करें ।( मंदिर नही जा सकते तो घर पर भी कर सकते है।)
★प्रभु को बिल्वपत्र चढ़ावे, पुष्प अक्षत, नैवेध चढ़ावे
★तत्पश्चात कुशा के आसन पर बैठकर निम्नलिखित में से किसी एक मंत्र का जप करे।
"" ॐ नमः शिवाय""
या
""ऊं त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥""
मंत्र का जप करें।
★पूरे श्रावण माह में एक बार शिवलिंग का रुद्राष्टाध्यायी से ब्राह्मणो द्वारा रुद्राभिषेक अवश्य करवाए।
इस प्रकार सावन माह में नित्य प्रभु का पूजन करने से मनुष्य के सभी कष्टों का नाश होता है समस्त दोषों का निवारण होता है व समस्त मनोकामनाओ की पूर्ति होती है।
जय श्री महाकाल।
माँ महालक्ष्मी की कृपा सदैव आपके परिवार पर बनी रहे।
🙏🌹जय श्री महाकाल🌹🙏
श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग का
आज का भस्माआरती श्रृंँगार दर्शन।
6 जुलाई 2020( सोमवार )
जय श्री महाकाल।
सभी प्रकार के ज्योतिष समाधान हेतु।
Whatsapp@9522222969
bhagyachakraujjain@gmail.com https://www.facebook.com/Bhagyachakraujjain
शुभम भवतु !
9522222969
No comments:
Post a Comment