।।श्री गणेशाय नमः।।
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||
श्रावण मास -
सोमवार 6।7।2020 से प्रारम्भ व सोमवार 3।8।2020 को पूर्ण।
श्रावण के पवित्र मास में नित्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण ( संख्या ११००) पूजन व रुद्राभिषेक व विसर्जन ब्राह्मणो द्वारा किया जाएगा।
यदि कोई भी अपने परिवार की सुख शांति व दोषों के निवारण या अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु श्रावण के पवित्र मास में उपरोक्त पार्थिव शिवलिंग निर्माण तथा रुद्राभिषेक करवाना चाहता हो तो अपने नाम व गोत्र के साथ संकल्प कर सकते है।
पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन व रुद्राभिषेक दक्षिणा :-
( इसमें पार्थिव शिवलिंग निर्माण सामग्री,पूजन सामग्री ब्राह्मण दक्षिणा सम्मिलित है।)
एक दिवसीय भेंट राशि ३१००/-
पंचदिवसीय भेंट राशि १२,५००/-
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें।
जय श्री महाकाल।
भाग्यचक्र उज्जैन
सभी प्रकार के ज्योतिष समाधान हेतु।
Whatsapp@9522222969
bhagyachakraujjain@gmail.com https://www.facebook.com/Bhagyachakraujjain शुभम भवतु !
9522222969
No comments:
Post a Comment