।। नमो नमः ।।
।।भाग्यचक्र ।।
आज का पंचांग :-
संवत :- २०७७ ( प्रमादी )
दिनांक :- 27 जनवरी 2021
मास :- मार्गशीर्ष
तिथि :- चतुर्दशी
वार :- बुधवार
नक्षत्र :- पुनर्वसु
योग :- विष्कुम्भ
करण :- गर
अयन:- उत्तरायण
पक्ष :- शुक्ल
ऋतू :- शिशिर
लाभ :- 16:48 - 18:10
अमृत:- 8:31 - 9:54
शुभ :- 11:16 - 12:39
राहु काल :- 12:40 - 14:03
जय श्री महाकाल :-
जीवन मैं आनंद की प्राप्ति हेतु आज का भाग्य चक्र -
।। नमो नमः ।।
।।भाग्यचक्र ।।
*आज 27।1।2021 - बुधवार को चतुर्दशी तिथि है।*
अतः जिस भी व्यक्ति को पितृदोष है वह आज चतुर्दशी को प्रातः स्नान करने के पश्चात पितृदेव का ध्यान करे तथा शिवालय में जाकर शिवलिंग का स्वयं या ब्राह्मणो द्वारा जलाभिषेक पूजन करें व प्रभु भोलेनाथ भगवान से अपने समस्त कष्टों को हरने व अपनी मनोरथ के पूर्ण होने की प्रार्थना करे तथा पीपल या बड़ के वृक्ष में कच्चा दूध चढ़ावें ।
तत्पश्चात घर पर कच्चे चांवल को कच्चे दूध में डालकर ( १०-२० चांवल के दाने थोड़े से कच्चे दूध में भिगो दें ) धूप घर पर कंडे पर देवे।
तथा गाय माता को चारा खिलाए।
नोट :- जिन लोगो को पितृदोष नही है वह भी उपरोक्त कार्य कर सकते है।पितृओं का आशिर्वाद प्राप्त होगा। पितरौ का धूप ध्यान का समय दोपहर ११:३० से १२:३० के मध्य अति उत्तम रहता है।
आज के दिन विष्णुसहस्रनाम व गजेन्द्रमोक्ष स्तोत्र का पाठ करने से भी पितृदोष में शांति मिलती है।
आज का मंत्र :-
""|| ॐ गं गणपतये नमः॥ ||""
*🙏नारायण नारायण🙏*
जय श्री महाकाल।
माँ महालक्ष्मी की कृपा सदैव आपके परिवार पर बनी रहे।
🙏🌹जय श्री महाकाल🌹🙏
श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग का
आज का भस्म आरती श्रृंँगार दर्शन।
27 जनवरी 2021 ( बुधवार )
जय श्री महाकाल।
सभी प्रकार के ज्योतिष समाधान हेतु।
Whatsapp@9522222969
bhagyachakraujjain@gmail.com https://www.facebook.com/Bhagyachakraujjain
शुभम भवतु !
9522222969
#astrology #horoscope #astrologer #mangaldosh #kalsarpdosh #pitrudosh #zodiacsigns #aries #pisces #taurus #aquarius #vedicastrology #horoscopes #shani #capricorn #scorpio #gemini #janmkundali #grahshanti #sadhesati #zodiac #malmaas #astro #vastu #vedic #saturn #jyotish
No comments:
Post a Comment