।। नमो नमः ।।
।।भाग्यचक्र ।।
नारायण नारायण
आज 30।9।2020 - बुधवार को चतुर्दशी तिथि है। अतः जिन को भी पितृदोष है वह आज चतुर्दशी को प्रातः स्नान करने के पश्चात पितृदेव का ध्यान करे तथा शिवालय में जाकर शिवलिंग का स्वयं या ब्राह्मणो द्वारा जलाभिषेक पूजन करें व प्रभु भोलेनाथ भगवान से अपने समस्त कष्टों को हरने व अपनी मनोरथ के पूर्ण होने की प्रार्थना करे तथा कच्चे चांवल को कच्चे दूध में डालकर ( १०-२० चांवल के दाने थोड़े से कच्चे दूध में भिगो दें ) धूप घर पर कंडे पर देवे।
तथा गाय माता को चारा खिलाए।
नोट :- जिन लोगो को पितृदोष नही है वह भी उपरोक्त कार्य कर सकते है।पितृओं का आशिर्वाद प्राप्त होगा।
विशेष :- आज पुरुषोत्तम मास की चतुर्दशी है आज भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
आज के दिन विष्णुसहस्रनाम व गजेन्द्रमोक्ष स्तोत्र का पाठ करने से भी पितृदोष में शांति मिलती है।
जय श्री महाकाल।
सभी प्रकार के ज्योतिष समाधान हेतु।
Whatsapp@9522222969
bhagyachakraujjain@gmail.com https://www.facebook.com/Bhagyachakraujjain
शुभम भवतु !
9522222969
No comments:
Post a Comment