Monday, November 18, 2019

जय श्री महाकाल - 19।11।2019 - यदि आपके घर परिवार में क्लेश या कोर्ट कचहरी मुकदमा आदि या कोई ऊपरी बाधा है तो आज ""काल भैरवअष्टमी"' को करें निम्नलिखित उपाय जीवन मे सभी प्रकार की बाधाओं से मिलेगी मुक्ति :-


।। नमो नमः ।।
।।भाग्यचक्र ।।

तिथि:- १९/११/२०१९      वार:-   मंगलवार

जीवन मैं आनंद की प्राप्ति हेतु आज का भाग्य चक्र -            

आज कल भैरव अष्टमी है आज के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन मे आ रही सभी प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलती है।
किसी पंसारी की दुकान से १२५ ग्राम काले तिल, १२५ ग्राम काले उड़द, ११ रुपए, सवा मीटर काले कपड़े में रखे व उसकी पोटली बनाकर कालभैरव के मंदिर में चढ़ाएं। 
सवा किलो जलेबी ले उसका भोग भैरव बाबा के मंदिर में लगाए व उसका प्रसाद वही पर लोगो मे व कुछ काले कुत्ते को खिला दें।
साथ ही साथ भैरव बाबा को मदिरा प्रिय है भैरव मंदिर में आज के दिन मदिरा का भोग भी बाबा को अर्पित कर सकते है तथा एक कांसे का पात्र ले उसे मदिरा से भर दे तथा उसमें अग्नि लगा दे व पात्र को वही छोड़ दे तथा बची हुई मदिरा भिखारी या कोड़ी को देदे, ऐसा करने से आपकी सभी प्रकार की बाधाओं का नाश होगा।

🙏🌹जय श्री महाकाल🌹🙏
*श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग का
*आज का भस्माआरती श्रृंँगार दर्शन
19 नवम्बर 2019(मंगलवार)



  
जय श्री महाकाल।
सभी प्रकार के ज्योतिष समाधान हेतु।
Whatsapp@9522222969
bhagyachakraujjain@gmail.com  https://www.facebook.com/Bhagyachakraujjain                   

शुभम भवतु !
9522222969

No comments:

Featured Post

जन्मकुंडली

Narayan Narayan For Kundli /Horoscope Queries : Name :- Date of Birth :- Time of Birth:- Place of Birth :- Question:- Bhagya Chakra ...